पृथ्वी को हराभरा बनाने पर बल , कन्या विद्यालय में हुई कई प्रतियोगिताएं 

राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स और मोनाल इको क्लब के विद्यार्थियों द्वारा के पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया

पृथ्वी को हराभरा बनाने पर बल , कन्या विद्यालय में हुई कई प्रतियोगिताएं 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  22-04-2022
 
राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स और मोनाल इको क्लब के विद्यार्थियों द्वारा के पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ. दीर्घायु प्रसाद की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आगाज हुआ। इस विषय पर विद्यार्थियों द्वारा रैली निकाली गई जिसमें पृथ्वी बचाओ का संदेश दिया गया।
 
विद्यालय प्रांगण में पेंटिंग प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। आचार्य डॉक्टर दीर्घायु प्रसाद ने बताया कि पृथ्वी को हमें बचाना है वरना आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बहुत बड़ा खतरा होगा है। उन्होंने कहा कि हम सब का नैतिक उत्तरदायित्व है कि हमें पृथ्वी को हरा भरा रखने , नदियों को स्वच्छ रखना पहाड़ों को कटने से बचाना आदि पर ध्यान दें।
 
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अधीक्षक कामराज चौहान , प्रवक्ता राकेश बंसल ,नरेश,, जसविंदर कौर , मनवीरकर , रेखा शर्मा , सुमति शर्मा, गीता राम , रचना गुलेरिया, अर्चना, संजय, राजकुमारी, शैली बाम सुनीता,कांता आदि उपस्थित रहे।