पुन्नू की धमकी में नहीं कोई गंभीरता , इससे पहले भी मिल चुकी इस तरह की धमकी : जयराम ठाकुर

29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तानी झंडे फहराने की धमकी को मुख्य्मंत्री जयराम ठाकुर ने  गम्भीरता से नही  लेने की बात कही हैं। उन्होंने  कहा कि इस तरह की धमकियों का कोई औचित्य नहीं

पुन्नू की धमकी में नहीं कोई गंभीरता , इससे पहले भी मिल चुकी इस तरह की धमकी : जयराम ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   26-03-2022

29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तानी झंडे फहराने की धमकी को मुख्य्मंत्री जयराम ठाकुर ने  गम्भीरता से नही  लेने की बात कही हैं।

उन्होंने  कहा कि इस तरह की धमकियों का कोई औचित्य नहीं है और इससे पहले भी इस तरह धमकी मिल चुकी है। जिसको सभी लोगों ने देख लिया है। 

उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां अपने काम कर रहीं हैं और अलर्ट पर हैं लेकिन इस धमकी का कोई अस्तिव नहीं है। सोलन के साधुपुल में हुए निजी बस हादसे में मुख्यमंत्री ने  दुख प्रकट किया। 

उन्होंने बताया कि 3 लोगो की मृत्यु और अन्य का घायल होना दुखद है। सरकार की ओर से उचित मुआवजा दिया जाएगा और दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी।