-पेपर लीक मामला : आयोग के पूर्व सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर छह दिन के पुलिस रिमांड पर.........

पेपर लीक मामले में भंग किए चुके कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया।  कोर्ट से पूर्व सचिव को छह दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया

-पेपर लीक मामला : आयोग के पूर्व सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर छह दिन के पुलिस रिमांड पर.........

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर     05-04-2023

पेपर लीक मामले में भंग किए चुके कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया।  कोर्ट से पूर्व सचिव को छह दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। 

अब एसआईटी पूर्व सचिव को 10 अप्रैल को दोबारा न्यायालय में पेश करेगी। उल्लेखनीय है कि पेपर लीक मामले सामने आने के बाद भंग हो चुके कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर को विशेष जांच टीम ने मंगलवार रात को गिरफ्तार किया था।

कंवर को पूछताछ के लिए मंगलवार को हमीरपुर विजिलेंस थाने में बुलाया था। पूछताछ के बाद रात 8:55 बजे कंवर को गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, तीन आरोपियों की आवाज के सैंपल लेने के लिए एफएसएल को पत्र लिखा गया है। एफएसएल के अधिकारी बताएंगे कि कब आरोपियों के सैंपल लिए जा सकते हैं।