यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 02-12-2020
उपमंडल संगड़ाह के हरिपुरधार उपतहसील की ग्राम पंचायत गेहल डिमाइना के गवाहू गांव का 55 वर्षीय व्यक्ति लापता हो गया है। पिछले एक सप्ताह के अधिक समय से घर वापस न लौटने के बाद परिजनों ने पुलिस चौकी हरिपुरधार में गुमशूदगी का मामला दर्ज कराया है।
हालांकि, परिजनों ने अपने स्तर पर लापता को हर जगह तलाशा। लेकिन, अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग में कार्यरत गवाहू गांव के अनंतराम पुत्र चानन सिंह 24 नवंबर को अपने घर से ड्यूटी पर हरिपुरधार निकले थे। इसके बाद वह घर नहीं लौटे हैं।
घर वापस न आने के बाद परिजनों ने लापता को अपने आसपास, रिश्तेदारी व अन्य स्थानों पर तलाश की। अब लोक निर्माण विभाग के कर्मी को गुम हुए एक सप्ताह से अधिक समय हो चुका है। इसको लेकर परिजन भी चिंतित हैं। बुधवार को लापता शख्स के बेटे सुभाष ने हरिपुरधार पुलिस चौकी में गुमशूदगी का मामला दर्ज कराया है।
उन्होंने बताया कि अपने पिता को उन्होंने हर जगह तलाशा है। लेकिन, अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। उधर, गेहल डिमाइना पंचायत के प्रधान विनोद ने लोनिवि कर्मी के अचानक लापता होने की पुष्टि की है।