प्राे. विनय भारद्वाज ई पाेस्टर प्रस्तुति के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-07-2020
डेंटल कालेज शिमला के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष प्राे. विनय भारद्वाज काे तंबाकू उन्मूलन विषय पर आयाेजित राष्ट्रीय वर्चुअल कांफ्रेंस में ई पाेस्टर प्रस्तुति के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया है।
उन्हाेंने प्रशस्ति पत्र और 10 हजार रुपए की नकद राशि से सम्मानित किया गया। इस सम्मेलन का आयाेजन इंटरनेशनल काॅलेज ऑफ डेंटिस्ट व राष्ट्रीय तंबाकू निषेध एवं उन्मूलन संस्था द्वारा किया गया।
इसमें भारत, नेपाल व श्रीलंका के 200 से अधिक विषयवाद विशेषज्ञाें ने भाग लिया। डाॅ. भारद्वाज ने बताया कि तंबाकू का किसी भी प्रकार में प्रयाेग न केवल अपने लिए बल्कि समाज के लिए हानिकारक हाेता है।
अब तक 90 शाेधपत्र छपे: डाॅ. विनय भारद्वाज ने दंत चिकित्सा में आईसीएमआर, डब्ल्यूएचओ के साैज्न्य से कई परियाेजनाओं पर शाेध कर लगभग 90 शाेधपत्र राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित किए हैं।
उन्हाेंने जेनेवा स्विजटरलैंड, स्पेन, बैंकाक व नेपाल में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करके सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक विवेचना पुरस्कार प्राप्त किए हैं।
उन्हाेंने राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ कम्युनिटी डेंटिस्ट पुरस्कार, राष्टयी गाैरव पुरस्कार, दंत चिकित्सा शिक्षा गाैरव पुरस्कार सहित कई पुरस्काराें से अंलकृत किया गया।