प्रदेश 24 जनवरी से ख़राब होगा मौसम , भारी बर्फबारी का अलर्ट , सात जिलों को सतर्क रहने के आदेश
हिमाचल प्रदेश में 24 से 26 जनवरी तक भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने भी भारी बर्फबारी को लेकर पहले ही एडवाइजरी जारी कर ली हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि गुरुवार से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है।
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 19-01-2023
हिमाचल प्रदेश में 24 से 26 जनवरी तक भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने भी भारी बर्फबारी को लेकर पहले ही एडवाइजरी जारी कर ली हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि गुरुवार से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। 26 जनवरी तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ दो बार सक्रिय रहेगा।
पहले 20 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। इस दौरान प्रदेश में हल्की बारिश व बर्फबारी के आसार है। दूसरी बार 21 से 26 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। 24 से 26 जनवरी तक प्रदेश के सात जिलों में भारी बर्फबारी की आशंका है। इनमें शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा, लाहौल -स्पीति और किन्नौर जिला शामिल है।
ऐसे में मौसम विभाग ने जिलों को सतर्क रहने को कहा गया है। खासकर जिला प्रशासन को पहले से ही तैयारियां करने को कहा गया है। मौसम विभाग ने जिला प्रशासन शिमला, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लू, चंबा, मंडी व कांगड़ा से मौसम खराब होने की आशंका को देखते हुए पर्यटकों की आवाजाही पर भी निगरानी रखने का अनुरोध किया है।