कोविड-19 एवं एनीमिया से जागरूकता के लिए शिविर 16 सितम्बर से

कोविड-19 एवं एनीमिया से जागरूकता के लिए शिविर 16 सितम्बर से

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   14-09-2020

कोविड-19 एवं एनीमिया से जागरूकता के लिए सोलन जिला के धर्मपुर विकास खण्ड की विभिन्न ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत शिविर 16 सितम्बर से 05 अक्तूबर, 2020 तक आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र शर्मा ने दी।

उन्होंने कहा कि यह शिविर एक दिन में चार-चार टीमों द्वारा विकास खण्ड की अलग-अलग ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे। डाॅ राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि इन शिविरों के दौरान सुरक्षित सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित बनाया जाएगा तथा कोविड-19 के दृष्टिगत मानक परिचालन प्रक्रिया के अनुसार सभी एहतियात बरतें जाएंगे। 

16 सितम्बर को ग्राम पंचायत जाडला के पंचायत घर जाडला, ग्राम पंचायत प्राथा में युवा मण्डल भवन नाभो, ग्राम पंचायत नालका में पंचायत घर घरेड तथा ग्राम पंचायत चामियां में आंगनवाड़ी केन्द्र बनाईं चामियां, 18 सितम्बर को ग्राम पंचायत चण्डी के पंचायत घर चण्डी, ग्राम पंचायत नारायणी के सामुदायिक केन्द्र बड़ोग, ग्राम पंचायत मंधाला के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र मंधाला, ग्राम पंचायत चम्मों के पंचायत घर चम्मों, 19 सितम्बर को ग्राम पंचायत गोयला के पंचायत घर गोयला, ग्राम पंचायत आंजीमातला के पंचायत घर बेड़े का खेच, ग्राम पंचायत कालूझिंडा के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र कालूझिंडा, ग्राम पंचायत कोट के पंचायत घर कोट खास, 21 सितम्बर को ग्राम पंचायत बढलग के पंचायत घर बढलग, ग्राम पंचायत धर्मपुर की सब्जी मण्डी, ग्राम पंचायत बरोटीवाला के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र बरोटीवाला, ग्राम पंचायत कोटबेजा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटबेजा, 23 सितम्बर को ग्राम पंचायत रौड़ी के पंचायत घर रौड़ी कोटला, ग्राम पंचायत बारियां के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र जोहड़जी, ग्राम पंचायत सूरजपुर के आंगनवाड़ी केन्द्र सूरजपुर तथा ग्राम पंचायत हुड़ंग के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र कण्डा में कोविड-19 एवं एनीमिया से जागरूकता के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे।  

25 सितम्बर को ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ के पंचायत घर कृष्णगढ़, ग्राम पंचायत ढकरियाणा के पंचायत घर ढकरियाणा, ग्राम पंचायत टकसाल के पंचायत घर टकसाल, ग्राम पंचायत दाड़वां के पंचायत घर दाड़वां, 28 सितम्बर को ग्राम पंचायत गांगुड़ी के पंचायत घर निचली गांगुड़ी, ग्राम पंचायत बनासर के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र बनासर, ग्राम पंचायत नाहरी के पंचायत घर नाहरी, ग्राम पंचायत घड़सी के मन्सा माता मन्दिर घट्टी, 30 सितम्बर को ग्राम पंचायत जगजीतनगर के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र जगजीतनगर, ग्राम पंचायत पट्टा नाली के पंचायत घर परोल, ग्राम पंचायत भागुड़ी के पंचायत घर भागुड़ी, ग्राम पंचायत गनोल के पंचायत घर गनोल, 03 अक्तूबर को ग्राम पंचायत सनावर गड़खल के आंगनवाड़ी केन्द्र सनावर, ग्राम पंचायत बुघार कनैता के सामुदायिक केन्द्र बगेहड़ गुजरां, ग्राम पंचायत जंगेशू के पंचायत घर मसूलखाना, ग्राम पंचायत जाबली के राजकीय प्राथमिक विद्यालय दतियार तथा 05 अक्तूबर को ग्राम पंचायत गुल्हाड़ी के पंचायत घर गुल्हाड़ी में कोविड-19 एवं एनीमिया से जागरूकता के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे।