अब ऑनलाइन स्टडी करेंगे कालेज के 60 छात्र , अधिसूचना जारी 

अब ऑनलाइन स्टडी करेंगे कालेज के 60 छात्र , अधिसूचना जारी 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  14-04-2020

प्रदेश के 60 हजार से ज्यादा कालेज छात्र अब ऑनलाइन स्टडी करेंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने सभी कालेजों को अधिसूचना जारी कर दो दिन में एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है।शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में साफ किया गया है कि कालेज छात्रों को भी ऑनलाइन डिजिटल ई-लर्निंग सिस्टम के साथ जोड़ा जाए, ताकि छात्रों की पढ़ाई पर कोई भी प्रभाव न पड़े। 

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से भी बार-बार उच्च शिक्षण संस्थानों को ऑनलइन स्टडी मैटीरियल से पढ़ाई करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। बावजूद इसके इन आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है। यही वजह है कि एमएचआरडी के एक बार फिर से जारी आदेशों के बाद शिक्षा विभाग सतर्क हुआ है। 

गौर हो कि प्रदेश के सरकारी कालेजों में अभी तक ऑनलाइन स्टडी को सही रूप से शुरू नहीं किया जा रहा है, कौन सा मैटीरियल और किन-किन कक्षाओं के छात्रों के लिए यह सुविधाएं हैं, इससे जुड़ी कुछ भी जानकारी छात्रों के पास नहीं है। 

ऐसे में काफी समय से कर्फ्यू की वजह से कैद कई छात्र बिना शिक्षकों के संपर्क से ही पढ़ाई कर रहे हैं। इससे दिक्कतें ज्यादा बढ़ गई हैं। अगर कर्फ्यू खुल जाता है, तो अगले माह यानी की मई में छात्रों की फाइनल परीक्षाएं भी आयोजित होनी हैं। ऐसे में बिना पढ़ाई के छात्रों का रिजल्ट कैसा रहेगा, 

शिक्षा विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। हालांकि उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार कालेज के छात्र यू-ट्यूब, ज़ूम ऐप, व्हाट्सऐप और ई-मेल के माध्यम से पढ़ सकेंगे। 

इसके लिए विभाग ने कालेज के सभी प्रधानाचार्यों की जिम्मेदारी तय की है। वहीं, कहा है कि छात्रों को ऑनलाइन सभी लिंक के साथ जोड़ा जाए, ताकि वह अपनी पढ़ाई सही तरीके से कर सकें।