प्रदेश के इस जिला में शुरू होगी हिमाचल की पहली एडवांस लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस , सभी सुविधाओं से लैस होगा वाहन 

प्रदेश की पहली एडवांस लाइफ स्पोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस बिलासपुर जिला में परिचालित होगी। त्वरित उपचार की तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस यह हाईटैक एंबुलेंस कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी ( सीएसआर ) के माध्यम से संचालित की जाएगी। जीवन रक्षक उपकरणों से लैस इस एंबुलेंस में ऑक्सीजन के साथ-साथ वेंटिलेटर, डिफिब्रिलेटर , सह-कार्डियक मॉनिटर और ईसीजी इत्यादि की सुविधा उपलब्ध

प्रदेश के इस जिला में शुरू होगी हिमाचल की पहली एडवांस लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस , सभी सुविधाओं से लैस होगा वाहन 

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर  17-05-2023

प्रदेश की पहली एडवांस लाइफ स्पोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस बिलासपुर जिला में परिचालित होगी। त्वरित उपचार की तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस यह हाईटैक एंबुलेंस कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी ( सीएसआर ) के माध्यम से संचालित की जाएगी। जीवन रक्षक उपकरणों से लैस इस एंबुलेंस में ऑक्सीजन के साथ-साथ वेंटिलेटर, डिफिब्रिलेटर , सह-कार्डियक मॉनिटर और ईसीजी इत्यादि की सुविधा उपलब्ध होगी। 
 
 
 
यह एंबुलेंस एक प्रकार से चलंत गहन चिकित्सा कक्ष की तरह कार्य करेगी। सूचना के तहत बिलासपुर जिला ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश भर में अभी तक यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। यहां बता दें कि स्वास्थ्य क्षेत्र में एंबुलेंस की अहम भूमिका रहती है। हालांकि क्षेत्रीय अस्पताल सहित अन्य शहरों के अस्पतालों में 108 व सरकारी एंबुलेंस उपलब्ध हैं , लेकिन बड़े स्तर की एंबुलेंस सहूलियत नहीं है। 
 
 
 
इस एंबुलेंस के परिचालन से आपातकालीन स्वास्थ्य परिवहन सेवा में गुणात्मक सुधार होगा तो वहीं , ग्रामीण हो या फिर शहरी क्षेत्रों के दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को इसका काफी लाभ प्राप्त होगा। विशेषकर सुदूरवर्ती क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं , बीमार शिशुओं , गंभीर बीमार मरीजों एवं दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को इसके जरिए तत्काल स्वास्थ्य सहायता मिल सकेगी। 
 
 
उधर, यंगवार्ता न्यूज़ को बिलासपुर के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बताया  कि एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सेवा जल्द ही बिलासपुर में शुरू की जाएगी जिसको लेकर तैयारी चल रही है। यदि जिला अस्पताल में भर्ती मरीज की अचानक हालत गंभीर हो जाती है तो उसे एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज , एम्स या फिर अन्य चिकित्सा संस्थानों में उपचार के लिए शिफ्ट किया जाएगा।