प्रदेश के लाहौल में बर्फबारी तो निचले इलाकों में बारिश का दौर शुरू

प्रदेश के लाहौल में बर्फबारी तो निचले इलाकों में बारिश का दौर शुरू


यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    27-March-2020

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है।

वीरवार से मौसम खराब बना हुआ था। ऐसे में वीरवार देर रात से सूबे के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है।

वहीं निचले इलाकों में बारिश हुई है। मंडी, कुल्लू, शिमला समेत मध्यपर्वतीय इलाकों में देर रात बारिश हुई है।

इसके अलावा, लाहौल स्पीती और किन्नौर के अलावा, कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश हुई है।

मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में वीरवार और शुक्रवार को भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।

26 मार्च को जहां येलो अलर्ट था। वहीं आज 27 मार्च के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

हिमाचल में 28 मार्च तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। 29 मार्च से मौसम साफ होने की संभावना है।