प्रदेश के शक्तिपीठों में नवरात्र मेले के दौरान कड़ी सुरक्षा के साथ 1100 जवान तैनात
हिमाचल प्रदेश के पांच शक्तिपीठों में शुक्रवार से शुरू हो रहे सावन अष्टमी नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस का पहरा रहेगा। शक्तिपीठों में मेले के दौरान पुलिस टीमें सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से पैनी निगाह रखेगी
यंगवार्ता - न्यूज़ शिमला 29-07-2022
हिमाचल प्रदेश के पांच शक्तिपीठों में शुक्रवार से शुरू हो रहे सावन अष्टमी नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस का पहरा रहेगा। शक्तिपीठों में मेले के दौरान पुलिस टीमें सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से पैनी निगाह रखेगी।
इसके अलावा नवरात्र मेले में माल वाहक वाहनों में सवारियों को लाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। बाहरी राज्यों से माल वाहक वाहनों में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रदेश की सीमा पर ही रोक दिया जाएगा। शक्तिपीठों की सुरक्षा में आईआरबीएन सहित जिला पुलिस और होमगार्ड जवानों समेत करीब 1100 जवान तैनात किए जाएंगे।
शक्तिपीठों में कमांडो और क्यूआटी की टीम तैनात की गई है। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर में सावन अष्टमी नवरात्र मेले के लिए 250 पुलिस जवान और 100 होम गार्ड जवान तैनात किए गए हैं। मेला क्षेत्र को 10 सेक्टर में बांटा गया है।
उन्होंने बताया कि मेले में पुलिस की क्यूआटी टीम भी तैनात की गई है। वहीं एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने बताया कि नयनादेवी मंदिर में सावन अष्टमी नवरात्र मेले के लिए में कुल 600 जवान तैनात किए गए हैं। जिसमें 450 पुलिस और 150 होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं।
कांगड़ा जिला के शक्तिपीठों में ज्वालाजी, बजे्रश्वरी देवी मंदिर और चामुंडा देवी मंदिर में सावन अष्टमी नवरात्र मेले के लिए सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स लगाई गई हैं। कांगड़ा के ज्वालामुखी मंदिर में 100 पुलिस कर्मी और होमगार्ड जवान तैनात किए गए हैं।
एसपी धर्मशाला खुशहाल शर्मा ने बताया कि सावन अष्टमी नवरात्र मेले को सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। शक्तिपीठों में सीसीटीवी और ड्रोन से निगाह रखी जाएगी।