यंगवार्ता न्यूज़ - देहरादून 04-05-2021
उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में प्लाज्मा बैंक बनाए जाएंगे। इस ग्रुप में पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को जोड़ा जाएगा, जो कोविड से ठीक हो चुके हैं। जरूरत पड़ने पर अन्य पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों समेत अन्य जरूरतमंदों को भी प्लाज्मा उपलब्ध कराया जाएगा।
वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए जहां प्रदेश के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी हरसंभव लोगों को मदद उपलब्ध करा रहे हैं तो अब पुलिस अधिकारियों की पत्नियां भी आगे आई हैं। हर तरफ ऑक्सीजन, दवा, रेडमेसिविर इंजेक्शनों की कालाबाजारी हो रही है। प्लाज्मा कहीं ढूंढे नहीं मिल रहा है। लिहाजा अब प्रदेश के सभी 13 जिलों में प्लाज्मा बैंक बनाने की तैयारी शुरू हो गई है।
इसके लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाएंगे। ग्रुप में उन पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिजनों को जोड़ा जाएगा, जो कोविड संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं ताकि उनका प्लाज्मा कोविड संक्रमितों को दिया जा सके। ग्रुप के माध्यम से ही संक्रमित लोगों को चिकित्सा सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।
कोरोना से ठीक हो चुके और टीकाकरण करा चुके पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों का एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा। इसके बाद पुलिसकर्मियों का प्लाज्मा डोनन ग्रुप हर जिले के हिसाब से बनाया जाएगा। यह जिलों में तैनात किए गए नोडल अधिकारी तैयार करेंगे। इसके बाद प्लाज्मा बैंक बनाया जाएगा ताकि जरूरत पड़ने पर बैंक से तुरंत प्लाज्मा लिया जा सके।
वहीँ कोरोना महामारी से निपटने के लिए वेलफेयर एसोसिएशन की जनपद प्रभारी अपने-अपने महिला सहायता ग्रुप से फेस मास्क और शील्ड तैयार करवाएगी। इसके साथ ही इस तैयारी का वीडियो भी बनाया जाएगा ताकि दूसरे जिलों में उस वीडियो को शेयर किया जा सके।
उत्तराखंड पुलिस वाइफ्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अलकनंदा अशोक ने बताया कि प्रदेश के सभी 13 जिलों में प्लाज्मा डोनर ग्रुप और बैंक बनाए जाएंगे। इसके साथ ही महिला सहायता ग्रुप के माध्यम से फेस मास्क और फेस शील्ड तैयार कराई जाएगी। पुलिसकर्मियों के बच्चों को तनाव से मुक्त रखने के लिए अलग-अलग एज के ग्रुप तैयार कराए गए हैं ताकि बच्चे तनाव में न रहें।