सरकारी स्कूलों में फरवरी में होगी 10वीं ओर 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं....
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-12-2020
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की फरवरी 2021 में प्री बोर्ड परीक्षाएं होंगी। कोरोना संकट अगर दूर हो गया तो इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाकर परीक्षाएं ली जाएंगी।
अगर हालात में सुधार नहीं आया तो पूर्व की तरह प्री बोर्ड परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही ली जाएंगी। मार्च में वार्षिक परीक्षाएं होने से पहले इन प्री बोर्ड परीक्षाओं के चलते विद्यार्थियों को तैयारियां करने का मौका मिल जाएगा।
शिक्षा विभाग ने प्री बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के लिए जिला अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। साल 2020 से शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी प्री बोर्ड परीक्षाएं करवाने का फैसला लिया था।
इस साल पहली बार फरवरी में शिक्षा विभाग ने दसवीं और बारहवीं कक्षा में प्री बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थी।
अब इसी तर्ज पर दोबारा से फरवरी 2021 में इन परीक्षाओं को करवाया जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का मानना है कि प्री बोर्ड परीक्षाओं से बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे विद्यार्थियों को अपनी तैयारियों का आंकलन करने का मौका मिलता है।
जिन विद्यार्थियों के प्री बोर्ड परीक्षाओं में कम अंक आते हैं, उनमें सुधार लाने के लिए शिक्षकों को भी समय मिल जाता है। जिस विषय में विद्यार्थियों के अंक कम आते हैं, उनकी अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर सुधार किया जा सकता है।
जिससे वार्षिक परीक्षाओं में विद्यार्थियों के परिणाम में सुधार आता है। शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि प्री बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2021 में होंगी।
परीक्षाएं किस तरह से ली जाएंगी। इसको लेकर मंथन जारी है। कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए परीक्षाओं का आयोजन होगा।