प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नौ लाख छात्रों का अब घर बैठे होगा आईक्यू टेस्ट
यंगवार्ता न्यूज़ -शिमला 08-05-2021
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नौ लाख छात्रों का अब घर बैठे आईक्यू टेस्ट होगा। शिक्षकों को छात्रों की बढ़ती उम्र के साथ उनके दिमाग के विकास पर फोकस करना होगा। अब सिलेबस के साथ ही छात्रों को जीवन का पाठ भी पढ़ाया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने सभी प्रिंसीपल को इस बाबत ऑनलाइन एडवाइजरी जारी कर दी है। वहीं दो टूक कहा है कि अब ऑनलाइन पढ़ाई के साथ छात्रों के दिमाग पर फोकस किया जाए, ताकि वे जिंदगी के महत्त्वपूर्ण पहलुओं को समझ सकें।
इसके अलावा समाज में रहने के साथ उन्हें किन-किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ सकता है, इस बारे में भी पढ़ाने के आदेश विभाग ने जारी किए हैं। विभाग की ओर से सभी प्रिंसीपल को कहा गया है कि लाखों छात्रों का हर हफ्ते आईक्यू टेस्ट लिया जाए।
पढ़ाई के अलावा देश-दुनिया में क्या चल रहा है, इस बारे उन्हें जानकारी है या नहीं, इस बारे में भी बताने के आदेश दिए गए हैं।
बता दें कि स्कूलों में ही छात्र पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन, नियम व जिंदगी के अनुभवों को सीखते हैं। अब डेढ़ साल से छात्र घरों में हैं।
अनुशासन के साथ ही समाज की हकीकत को समझ नहीं पा रहे हैं। इससे छात्रों का मानसिक विकास नहीं हो पा रहा है। यही वजह है कि शिक्षा विभाग ने सभी प्रिंसीपल को आदेश जारी कर शिक्षकों को इन बारे अवगत करवाने को कहा है।