प्रदेश में 14 फरवरी को आयोजित होगा 22वां जनमंच कार्यक्रम
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 13-02-2021
हिमाचल प्रदेश में 22वां जनमंच कार्यक्रम रविवार, 14 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। इसके पहले सरकार ने जनमंच 30 जनवरी रखा था, जिसे स्थागित कर नई तिथि तय की है।
जनमंच में कोविड-19 को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। जनजातीय जिला किन्नौर और लाहौल-स्पीति में जनमंच कार्यक्रम तय नहीं है। प्रदेश सरकार के जनमंच कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष और मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है।
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार चंबा, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज सोलन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी हमीरपुर, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा सिरमौर के पांवटा, हिमाचल वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती शिमला के बसंतपुर, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर कांगड़ा के देहरा, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल कुल्लू के मनाली, ऊर्जा मंत्री सुखराम बिलासपुर के नयनादेवी जी, वन मंत्री राकेश पठानिया मंडी के बल्ह और खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ऊना के चिंतपूर्णी में आयोजित जनमंच में शामिल रहेंगे।