कुल्लू पुलिस की बड़ी कामयाबी : 42 किलो चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार
यंगवार्ता न्यूज़ -कुल्लू 11-06-2020
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे नशे की तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। वहीं जिला कुल्लू पुलिस को चरस की तस्करी करने वालों को पकड़ने में एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।
जानकारी अनुसार वीरवार सुबह बंजार थाना की टीम ने हैड कांस्टेबल जगदीश के नेतृत्व में फागू पुल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस की टीम ने 42 किलो चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान पिकअप के चालक लीलाधर पुत्र सुदर्शन निवासी रेवालसर जिला मंडी के रूप में हुई है। बता दें कि पिछले 17 सालों में बरामद चरस की सबसे बड़ी खेप है।
इसी के साथ कुल्लू पुलिस ने जुलाई 2019 से लेकर अब तक करीब 218 किलो चरस बरामद की है और सप्लायर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके उन्हें गिरफ्तार भी किया है।
इससे पूर्व बंजार पुलिस टीम ने एक व्यक्ति से आठ किलो चरस बरामद की थी। इसमें बंजार पुलिस थाना की टीम लगातार ड्रग्स के बड़े बड़े माफिया को बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार कर रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि बंजार पुलिस ने 42.5 किलो चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।