यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 22-01-2022
ब्रह्माकुमारी संस्थान संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा की 53वीं पुण्यतिथि व आजादी के अमृत महोत्सव पर जहां स्वर्णिम भारत कार्यक्रम का आगाज माउंट आबू में देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया, वहीँ हिमाचल के नाहन में ब्रह्माकुमारी आश्रम के अंतर्गत कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया गया है, कार्यक्रम में सनातन हिन्दू वाहिनी जिला प्रभारी व जिला एवं सत्र न्यायालय अधिवक्ता सूर्यवंशी उषा देसाईक ने बतोर मुख्यातिथि शिरकत की है।
मुख्य अतिथि द्वारा ब्रह्माकुमारी संस्थान नाहन परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव व स्वर्णिम भारत अभियान का दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। मुख्य अतिथि सूर्यवंशी उषा देसाईक ने बताया कि ब्रह्माकुमारी संस्थान के प्रयासों से देश को एक नई ऊर्जा और शक्ति मिल रही है।
एकता, त्याग, संगठन, महत्व, तपस्या, सहयोग, संगठन, परिवार एक इकाई इन बिंदुओं को संस्था के कार्यक्रम द्वारा ही यह संभव किया जा सकता है, ब्रह्माकुमारी संस्थान का प्रभाव पूरे विश्व में है, उम्मीद है आने वाले समय में अभियान के माध्यम से नयी ऊर्जा का संचार होगा।
अभियान में स्वर्णिम भारत के लिए भावना भी है और साधना भी है, इसमें देश के लिए प्रेरणा भी है और ब्रह्माकुमारियों के प्रयास भी हैं, जब संकल्प के साथ साधना जुड़ जाती है, तब मानव मात्र के साथ हमारा मम भाव जुड़ जाता है, हमारे संकल्पों के जरिए एक नए कालखंड का जन्म होने वाला है, एक नया सवेरा होने वाला है, सेवा और त्याग का यही अनुभव आज अमृत महोत्सव में नए भारत के लिए उमड़ रहा है।
ब्रह्माकुमारी जैसी संस्थाएं आने वाले 25 वर्ष के लिए मंत्र बना लें कि भारत के जन-जन को कर्तव्य के लिए जागरूक करके बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं। अमृत महोत्सव के तहत ब्रह्माकुमारीज के आयोजनों से दुनिया को नया रास्ता मिलेगा।
इसके तहत संस्थान का 15 हजार कार्यक्रमों के जरिए 10 करोड़ लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है, यह सराहनीय कदम है। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी शिवानी, ब्रह्माकुमारी प्रियंका, अरुण, सहित संस्थान के सदस्य व स्थानीय निवासी मौजूद रहे।