पहले चरण में करेंगे जागरूक दूसरे चरण में जुर्माना : रमाकांत

पांवटा साहिब एसडीपीओ रमाकांत ठाकुर की निगरानी में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जागरूक अभियान शुरू किया गया

पहले चरण में करेंगे जागरूक दूसरे चरण में जुर्माना : रमाकांत

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब      22-11-2022

पांवटा साहिब एसडीपीओ रमाकांत ठाकुर की निगरानी में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जागरूक अभियान शुरू किया गया है पहले चरण में लोगों को यातायात नियमों से अवगत करवाया जाएगा और उसके बाद नियमानुसार जुर्माना और मामले दर्ज किए जाएंगे।

जानकारी देते हुए एसडीपीओ रमाकांत ठाकुर ने बताया कि हमने पहले चरण को जागरूकता के तौर पर शुरू किया है। जिसमें तेज गति से वाहन चलाने वाले, रॉन्ग साइड चलने वाले चालकों सहित नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों को जागरूक किया जाएगा। 

इसके बाद दूसरे चरण में उन पर कानूनन यातायात नियमों का पालन नहीं करने को लेकर जुर्माना और जरूरत पड़ने पर मामले भी दर्ज किए जाएंगे। बता दें कि पांवटा साहिब में इस वक्त विशेष तौर पर नेशनल हाईवे बेहद संवेदनशील बना हुआ है। 

राष्ट्रीय राजमार्ग पर छोड़े गए यू टर्न का लोग गलत इस्तेमाल कर रहे हैं यू टर्न का इस्तेमाल पांवटा साहिब में रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने के लिए हो रहा है जिसके कारण दुर्घटनाओं में और अधिक इजाफा हुआ है।

इसके अलावा बवेजा पेट्रोल पंप के आगे यूं टर्न सहित रैनबैक्सी चौंक, भाटांवाली पंचायत के सामने और फ्लाइओवर से पहले कट पर भी स्कूटर कार यहां तक की भारी वाहन गलत दिशा में दौड़ते दिखाई दे जाएंगे।

एसडीपीओ रमाकांत ठाकुर ने कहा हम पहले चरण में लोगों को समझाने का प्रयास करेंगे तेज गति वाहन चलाने पर राॅन्ग साइड दौड़ने पर और अन्य नियमों का पालन नहीं करने पर जागरूक किया जाएगा । 

यह लोगों का भी दायित्व बनता है कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए नियमों का पालन करें फिर भी अगर वाहन चालक नियम तोड़ते हैं तो उन पर जुर्माने के साथ-साथ मामले भी दर्ज किए जाएंगे।