नियम के खिलाफ नहीं स्ट्रॉन्ग रुम के बाहर राजनैतिक दलों का तंबू लगाना :  मनीष गर्ग 

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा हो चुका है। इस बीच कई विधानसभा क्षेत्रों में स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर बाहर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ने अपने तंबू गाड़ रखे हैं. हिमाचल भाजपा ने इसे लेकर चुनाव आयोग को शिकायत की लिखी है

नियम के खिलाफ नहीं स्ट्रॉन्ग रुम के बाहर राजनैतिक दलों का तंबू लगाना :  मनीष गर्ग 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      22-11-2022

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा हो चुका है। इस बीच कई विधानसभा क्षेत्रों में स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर बाहर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ने अपने तंबू गाड़ रखे हैं. हिमाचल भाजपा ने इसे लेकर चुनाव आयोग को शिकायत की लिखी है।

मामले पर हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग का कहना है कि स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कांग्रेस पार्टी किसी भी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं का कैंप करना नियमों के खिलाफ नहीं है। 

उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के एजेंट स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कैंप कर सकता है। उन्हें सुविधा प्रदान करना चुनाव आयोग की ड्यूटी के तहत आता है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों का स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कैंप करना कोई नई बात नहीं है। 

साथ ही उन्होंने कहा बीजेपी की ओर से प्राप्त शिकायत को लेकर कहा कि उन्होंने शिकायत को जिला अधिकारियों फॉरवर्ड कर दी है. प्रदेश में कोई भी काम नियमों की परिधि के बाहर नहीं किया जा जाएगा.