साइंस कांग्रेस में प्रश्नोत्तरी व मंडल  में आदर्श विद्यालय संगड़ाह प्रथम 

आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह में आयोजित उपमंडल स्तरीय 30वीं उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस के समापन समारोह की अध्यक्षता लोक निभाग के अधिशासी अभियंता रतन शर्मा ने की और विजेताओं को पुरस्कृत किया

साइंस कांग्रेस में प्रश्नोत्तरी व मंडल  में आदर्श विद्यालय संगड़ाह प्रथम 

अधिशासी अभियंता पपीडब्ल्यूडीने किया 2 दिवसीय 30वीं विज्ञान कांग्रेस का समापन

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह    11-10-2022

आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह में आयोजित उपमंडल स्तरीय 30वीं उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस के समापन समारोह की अध्यक्षता लोक निभाग के अधिशासी अभियंता रतन शर्मा ने की और विजेताओं को पुरस्कृत किया। HIMCOSTE व शिक्षा विभाग द्वारा द्वारा आयोजित चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में उपमंडल संगड़ाह के कुल 15 School के छात्रों अथवा बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया। 

सीनियर सेकेंडरी वर्ग की माडल प्रतियोगिता में जहां मेजवान आदर्श विद्यालय संगड़ाह प्रथम रहा, वहीं मेथेमेटिक ओलम्पियाड सिनियर सेकेंडरी वर्ग में हरिपुरधार, सीनियर में भुजोंड व जूनियर वर्ग में मां भगाईणी स्कूल हरिपुरधार प्रथम रहा। एक्टिविटी कार्नर सीनियर सेकेंडरी वर्ग में हरिपुरधार, सीनियर में बीवीएन संगड़ाह व जूनियर वर्ग में हरिपुरधार प्रथम रहा। 

जबकि प्रश्नोत्तरी सीनियर सेकेंडरी वर्ग में संगड़ाह, सीनियर में देवामानल व जूनियर वर्ग में हरिपुरधार प्रथम रहा। जिला विज्ञान समन्वयक शालू परमार ने बाल विज्ञान कांग्रेस के उद्देश्यों पर विस्तृत जानकारी दी। 

उपमंडल स्तरीय इस विज्ञान प्रतियोगिताओं में 15 विद्यालयों से 100 के करीब बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया। जिला सिरमौर के अन्य Civil Subdivision सरांहा, राजगढ़, नाहन, पांवटा साहिब तथा शिलाई में भी यह प्रतियोगिता करवाई जाएगी। जिसके बाद जिला स्तरीय आयोजन होगा। स्थानीय कार्यवाहक Principal हृदय राम भारद्वाज ने मुख्य अतिथि, प्रतिभागियों व अन्य लोगों का धन्यवाद किया।