प्रदेश में 21 तक बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, कैबिनेट बैठक में हुआ फैसला
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 09-04-2021
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। राज्य सचिवालय में शुरू हुई इस बैठक में दो कैबिनेट मंत्री उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर व वन मंत्री राकेश पठानिया मौजूद नहीं रहे।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर सभी शिक्षण संस्थान 21 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। अभी 15 अप्रैल तक शिक्षण संस्थान बंद है, लेकिन आज सरकार ने इसे 21 तक बंद रखने का फैसला लिया।
शिक्षा विभाग ने सरकार को 30 अप्रैल तक शिक्षण संस्थान बंद रखने का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन कैबिनेट ने फिलहाल 21 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया है।