प्रदेश में 28 अक्टूबर से जियो टीवी पर लगेगी कक्षाएं, शिक्षा मंत्री करेंगे लांचिंग
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 24-10-2020
हिमाचल के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थी अब जियो टीवी के माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे। इसके लिए सारी औपचारिक्ता पूरी हो चुकी है। समग्र शिक्षा विभाग पिछले दो सप्ताह से इसका ट्रायल कर रहा था। यह सफल रहा है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 28 अक्टूबर को इसका शुभारंभ करेंगे।
जियो टीवी के पांच चैनलों पर बच्चों की पढ़ाई करवाई जाएगी। हालांकि अभी ट्रायल तीन ही चैनलों का किया गया है। इसमें पहला चैनल प्री प्राइमरी से 8वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए है। दूसरा कक्षा 9वीं से 12, तीसरा चैनल वोकेशनल कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए तैयार किया गया है।
चौथे चैनल पर डीएलएड यानी डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन के छात्रों की पढ़ाई करवाई जाएगी। पांचवा चैनल पढ़ाई से हटकर होगा। इस चैनल पर विभाग जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा। स्वच्छता अभियान, कोरोना महामारी से कैसे बचाव किया जा सकता है, फिट इंडिया मूवमेंट के वीडियो इस पर शेयर किए जाएंगे। समग्र शिक्षा अभियान ने आन लाइन पढ़ाई को लेकर अगस्त महीने में रिलायंस जियो इंफोकाम लिमिटेड के साथ एमओयू साइन किया था।
जियो सावन पर नवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के आडियो कार्यक्रम भी चलेंगे। जियो टीवी पर हर घर पाठशाला और घर-घर पाठशाला कार्यक्रम चलेंगे। जियो टीवी की खास बात ये होगी कि छात्र इसे मोबाइल पर कभी भी, कहीं भी देख सकते हैं। इस चैनल पर कंटेट 24 घंटे रहेगा और पुराने वीडियो लेक्चर को भी देखा जा सकेगा। एसएसए के राज्य परियोजना निदेशक आशीष कोहली ने कहा कि 28 से यह शुरू हो जाएंगे।