खुशखबरी : अब प्रदेश में ही मिलेगी कोरोना टेस्ट की सुविधा जानिए कहां...
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 28-March-2020
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सीआरआई कसौली में कोरोना वायरस के टेस्ट करवाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है।
केंद्र की मंजूरी मिलते ही टांडा और आइजीएमसी के साथ ही कसौली की सीआरआई लैब में भी कोरोना का परीक्षण शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री इसकी जानकारी विधानसभा में भी दे चुके हैं। मुख्यमंत्री ने जोनल अस्पताल मंडी में भी परीक्षण करवाने का प्रस्ताव शामिल किया है।
सीआरआई कसौली में अगर कोरोना वायरस के टेस्ट की सुविधा दी जाती है तो जिला सोलन व सिरमौर में भी सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
फिर टेस्ट के लिए शिमला नहीं जाना पड़ेगा। सीआरआई कसौली के निदेशक अजय तहलान ने कहा की मीडिया के माध्यम से ही जानकारी मिली है।
सीआरआई के पास करोड़ों रुपये की लैब हैं और ऐसे परीक्षण के लिए उनका स्टाफ भी पूरी तरह से तैयार है।
उन्होंने मुख्यमंत्री के इस प्रस्ताव का स्वागत किया है। प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कोरोना वायरस के टेस्ट सीआरआई कसौली और जोनल अस्पताल मंडी में करवाने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजने की पुष्टि की है।