हिमाचल में अपग्रेड होगी1250 किलोमीटर सड़कें, पीएमजीएसवाई के तहत डबल लेन बनेगे रोड़ 

हिमाचल में अपग्रेड होगी1250 किलोमीटर सड़कें, पीएमजीएसवाई के तहत डबल लेन बनेगे रोड़ 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  17-10-2020

हिमाचल प्रदेश में अगले साल प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) अगले साल चरण तीन में प्रवेश करेगी। इसके तहत करीब 3000 किलोमीटर सड़कें अपग्रेड होंगी। अभी इन सड़कों की मरम्मत और टारिंग का चरणबद्ध तरीके से कार्य चलेगा।

योजना के तहत प्रदेश में एक साल में 1250 किलोमीटर सड़कें टारिंग के तहत लाई जाएंगी, जबकि नियमित हो चुकी सड़कें अब डबल लेन बनेंगी। इनमें मौजूदा ग्रेड में सुधार किया जाएगा। ड्रेनेज सिस्टम को और मजबूत किया जाएगा। कुल मिलाकर पहाड़ की सड़कें जल्द ही चकाचक होंगी।

इसके लिए केंद्र धन जारी करेगा। राज्य के पास अपने सीमित आर्थिक संसाधन है इस कारण मरम्मत कार्यों पर ज्यादा राशि खर्च करना संभव नहीं रहता। हालांकि सरकार ने पहले ही वर्ष में एक सौ करोड़ का राज्य बजट से मरम्मत कार्यों के लिए प्रावधान किया था। ऐसा पहली बार हुआ था। अगले साल के शुरू में ही इस योजना के तहत अपग्रेड होने वाली सड़कों की शेल्फ तैयार करके केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय को मंजूरी के लिए भेजी जाएगी।

राज्य में अभी पीएमजीएसवाई-2 चल रहा है। इससे 1250 किलोमीटर सड़कों की दुर्दशा को सुधारा जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के अनुसार पीएमजीएसवाई-2 के तहत लगभग सभी सड़कों के टेंडर कर दिए गए हैं। केंद्र ने इनकी मरम्मत व देखरेख के लिए 964.25 करोड़ की परियोजना को मंजूरी दे रखी है।

 गौरतलब है कि साल 2000 में केंद्र सरकार ने पीएमजीएसवाई-एक योजना शुरू की थी। राज्य में इससे सड़कों के जाल बिछाए गए है। राज्य सरकार इन सड़कों की उचित देखभाल व मरम्मत नहीं कर पा रही। ऐसे में पीएमजीएसवाई-2 और 3 चरण से सड़कों की दुर्दशा सुधरने की आस बंध गई है।