प्रदेश में आठ फरवरी से डिग्री कॉलेजों में नियमित कक्षाएं लगना होंगी शुरू
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 28-01-2021
हिमाचल प्रदेश में आठ फरवरी से डिग्री कॉलेजों में नियमित कक्षाएं लगना शुरू होंगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी कॉलेज प्रिंसिपलों को कक्षाएं शुरू होने से पहले माइक्रो प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं।
निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि कॉलेज प्रिंसिपलों को सैनिटाइजेशन की व्यवस्था करने को कहा है। केंद्र और राज्य सरकार की एसओपी के तहत कक्षाएं लगाई जाएंगी।
अगर किसी कक्षा में विद्यार्थी अधिक हैं तो एक दिन छोड़कर विद्यार्थियों को बुलाने का फैसला लेने की प्रिंसिपलों को शक्तियां दी गई हैं। उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में कॉलेज प्रिंसिपलों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस भी की जाएगी।