प्रदेश में कोरोना ने फिर से पांव पसारने कर दिए शुरू, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने का किया आह्वान 

प्रदेश में कोरोना ने फिर से पांव पसारने कर दिए शुरू, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने का किया आह्वान 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   01-03-2021

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने फिर से पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन और सीएमओ से सतर्क रहने के लिए कहा है। साथ ही सैंपल बढ़ाने के निर्देश दिए हैं और प्रतिदिन रिपोर्ट सचिवालय भेजने के लिए कहा है। 

विभाग का मानना है कि लोगों के लापरवाही बरतने के कारण अब रोजाना संक्रमण के 50 या इससे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, 15 दिन पहले प्रदेश में कोरोना की स्थिति सामान्य चल रही थी, लेकिन अब संक्रमण के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। 

प्रदेश में स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान खुलने से भी मामले और बढ़ने की संभावना लग रही है। हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 281 हो गई है। 

इस बीमारी से प्रदेश में 982 लोगों की मौत हो चुकी है। हमीरपुर जिला पहले कोरोना मुक्त हो गया था। अब इस जिले में 10 से अधिक मामले हो गए हैं। कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा कोरोना के 91 मामले रिकॉर्ड किए गए।

ऊना में 53 दूसरे और तीसरे नंबर पर शिमला जिले में कोरोना के 31 एक्टिव मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। जिला लाहौल-स्पीति में कोरोना का कोई मामला नहीं है। बीते 15 दिन से इस जिले में एक भी मामला नहीं आया है। 

उधर, स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि लोग लापरवाह होने लगे हैं। मास्क नहीं पहन रहे हैं। बीमारी के प्रति लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। अन्य राज्यों में बीमारी के मामले बढ़ रहे हैं। हिमाचल में भी मेडिकल कॉलेज प्रशासन और सीएमओ से सतर्क रहने के लिए कहा है।