प्रदेश में गाइडलाइन के मुताबिक जुलाई से स्कूलों को खोलने की तैयारी

प्रदेश में गाइडलाइन के मुताबिक जुलाई से स्कूलों को खोलने की तैयारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   04-06-2020

14 मार्च से बंद स्कूलाें काे खाेलने की राज्य सरकार ने तैयारी कर ली है। हालांकि 30 जून तक स्कूल बंद हैं, लेकिन जुलाई माह से नई गाइडलाइन के मुताबिक स्कूलाें काे साेशल डिस्टेंसिंग काे ध्यान में रखते हुए खाेलने की तैयारी हाे रही है। 

जानकारी के मुताबिक, अनलाॅक 2.0 के बीच बाेर्ड की कक्षाओं काे शुरू किया जा सकता है। ऐसे में 8वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चाें की पढ़ाई स्कूलाें में ही शुरू करने के लिए शिक्षा विभाग प्लान तैयार कर रहा है।

आगामी 30 जून तक ताे स्कूल बंद रहेंगे, लेकिन फिर अधिक छात्राें वाले स्कूलाें में पढ़ाई शिफ्टिंग के आधार पर शुरू की जा सकती है। इस महीने में स्कूल बंद ही रहेंगे। राज्य में अब पब्लिक ट्रांस्पाेर्ट भी शुरू हाे चुका है। 

इसे देखते हुए शिक्षा विभाग अब प्लान तैयार करने में जुट गया है। वहीं, दूसरी ओर नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के बच्चाें काे राहत दी जा सकती है। जबकि छठी और सातवीं कक्षा के बच्चाें के लिए क्या प्लान तैयार किया जाना है इसके लिए अलग से राेडमैप तैयार हाेगा।

बताया गया कि हिमाचल में कुछ प्राइमरी स्कूल ऐसे हैं, जोकि डेढ़ से दो किलोमीटर दूरी पर हैं। ऐसी प्लानिंग भी है कि 20 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को सोशल डिस्टेंसिंग के मापदंड़ों की पालना के साथ शिक्षा के लिए खोल दिया जाए। 

इससे अधिक संख्या वाले स्कूल जब भी खोले जाएं तब सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा सकती है।

एक दिन आधी और दूसरे दिन आधी कक्षाओं की पढ़ाई हो। अगर संख्या और भी ज्यादा होती है तो दो शिफ्ट में भी पढ़ाई शुरू की जा सकती है। यानी माॅर्निंग और इवनिंग शिफ्ट में पढ़ाई हो सकती है।