प्रदेश में घरेलू गैस सिलिंडरों पर 11 महीनों से उपभोक्ताओं को 32 रुपये मिल रही सब्सिडी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 02-03-2021
पेट्रोल-डीजल के साथ रसोई गैस सिलिंडरों की बढ़ती कीमतों ने लोगों को महंगाई के बोझ तले दबा दिया है तो दूसरी तरफ गैस सब्सिडी के नाम पर भी बड़ा खेल चल रहा है।
हिमाचल प्रदेश में घरेलू गैस सिलिंडरों पर बीते 11 महीनों से लाखों उपभोक्ताओं को 32 रुपये कम सब्सिडी मिल रही है। जेब से पैसे निकलने का किसी को पता तक नहीं चला। स्थानीय गैस कंपनियों के पास इसका इतना जवाब है कि यह सब दिल्ली से तय होता है।
खास बात तो यह है कि मई 2020 में सब्सिडी के नाम पर उपभोक्ताओं को फूटी कौड़ी तक नसीब नहीं हुई। जून 2020 से मार्च 2021 तक उपभोक्ताओं को सब्सिडी के महज 31.83 रुपये मिल रहे हैं जबकि सिलिंडर की कीमतें आसमान छू रही हैं।
बीते फरवरी महीने की ही बात करें तो कंपनियों ने तीन बार दाम बढ़ाकर सिलिंडर 100 रुपये महंगा कर दिया। एक फरवरी को गैस कंपनियों ने घरेलू गैस सिलिंडर का दाम 791 रुपये तय किया था।
इसके बाद चार फरवरी को 25, 15 फरवरी को 50 और 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ा दिए गए थे। उधर, गैस एजेंसियों के संचालकों का कहना है कि उनके कंप्यूटर कंपनियां अपडेट करती हैं। उसी आधार पर वे उपभोक्ताओं को बिल जारी करते हैं।
सब्सिडी की राशि नहीं बढ़ने को लेकर रोजाना कई उपभोक्ता शिकायत लेकर आते हैं लेकिन उनके पास कोई जवाब नहीं होता है। वहीं, गैस कंपनियों के अधिकारियों का कहना है कि नई दिल्ली से ही गैस सिलिंडरों और सब्सिडी के दाम तय होते हैं।
महीना दाम (रुपये में) सब्सिडी (रुपये में)
अप्रैल 2020 786 194.33
मई 591 00
जून 634.50 31.33
जुलाई 638 31.33
अगस्त 638.50 31.83
सितंबर 638.50 31.83
अक्तूबर 638.50 31.83
नवंबर 638.50 31.83
दिसंबर (01) 688.50 31.83
दिसंबर (16) 738.50 31.83
जनवरी 2021 738.50 31.83
फरवरी (04) 763.50 31.83
फरवरी (15) 813.50 31.83
फरवरी (25) 838.50 31.83
मार्च 2021 863.50 31.83