प्रदेश में चार और नए मामले, 362 पहुंची संख्या 

प्रदेश में चार और नए मामले, 362 पहुंची संख्या 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  04-06-2020

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। वीरवार को कांगड़ा जिले में शाम पांच बजे तक चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। 

इनमें दिल्ली से 28 मई को अपने वाहन से कांगड़ा लौटा बैजनाथ क्षेत्र के 30 वर्षीय व्यक्ति और 17 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं बैजनाथ क्षेत्र का तीसरा मरीज 29 मई को फ्लाइट के जरिये यूएसए से हवाई यात्रा कर धर्मशाला आया था। 

इन तीनों की रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है। प्रदेश में अब कोरोना के 208 सक्रिय केस हैं। अब तक कुल 362 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।  प्रदेश में अब तक 146 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। 

चार लोग प्रदेश से बाहर इलाज करवाने गए हैं। पांच लोगों को मौत हो चुकी है। बुधवार को किन्नौर में दंपती समेत प्रदेश में  14 संक्रमित सामने आए थे।