प्रदेश में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी, दो दिन भारी बारिश, ओलावृष्टि की चेतावनी
विनोद कुमार -शिमला 11-05-2021
प्रदेश में एक बार फ़िर से मौसम बिगड़ गया है। प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय 10 जिलों में मौसम विभाग द्वारा मंगलवार से भारी बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
11 से 13 मई तक 10 जिलों में भारी बारिश अंधड़ की चेतावनी जारी की गई है। पूरे प्रदेश में 16 मई तक मौसम खराब रहने की संभावना है। इस दौरान उच्च पर्वतीय जिलों में ओलावृष्टि व बर्फबारी के आसार है। तापमान भी सामान्य से कम चल रहे हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि मैदानी और मध्य पर्वतीय 10 जिलों में मंगलवार से भारी बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रशासन से भी सतर्क रहने की अपील की है। इस दौरान बारिश, बर्फ़बारी, ओलावृष्टि के साथ अंधड़ चलने की भी चेतावनी जारी की गई है।
पूरे प्रदेश में 16 मई तक मौसम खराब रहने की संभावना है। इस दौरान उच्च पर्वतीय जिलों में बर्फबारी के आसार भी हैं।