हिमाचल में कोरोना के 14 नए मामले , बढ़कर आंकड़ा हुआ 902

हिमाचल में कोरोना के 14 नए मामले , बढ़कर आंकड़ा हुआ 902

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   28-06-2020

हिमाचल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को प्रदेश भर में बीएसएफ-सेना के चार जवानों, यूक्रेन से लौटी एमबीबीएस की छात्रा, बैंक कर्मचारी और सात साल के बच्चे समेत 17 नए मरीज मिले हैं। कांगड़ा में 11, ऊना में तीन, सोलन, सिरमौर और मंडी जिले में एक-एक मामला आया है। 

दिल्ली से लौटा फतेहपुर का रहने वाला सात साल का मासूम कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ट्रेन से लाटा लोढवां का रहने वाला 23 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पंजाब में कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से 36 वर्षीय बैंक कर्मचारी भी संक्रमित हो गया है।

यह फतेहपुर का रहने वाला है। 18 जून को जम्मू से लौटा छन्नी इंदौरा का रहने वाला बीएसएफ जवान (54 वर्षीय)  भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।

कांगड़ा जिले के रक्कड़ क्षेत्र का सेना का जवान (39 वर्षीय) कोरोना संक्रमित पाया गया है। संक्रमित की ट्रैवल हिस्ट्री अरुणाचल प्रदेश की है। संक्रमित को मिल्ट्री अस्पताल योल में शिफ्ट किया जा रहा है।

सोलन जिले के धर्मपुर में एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। महिला यूक्रेन से लौटी है। महिला को धर्मपुर के क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था, जहां उसका कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें महिला के संक्रमित होने का खुलासा हुआ है।

सिरमौर जिले के पांवटा साहिब उपमंडल की धौलाकुआं तहसील में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। पॉजिटिव व्यक्ति (48 वर्षीय) भारतीय सेना में तैनात है। 

यह 24 जून को दिल्ली आर्मी कैंट से पांवटा साहिब आया था तथा संस्थागत क्वारंटीन में था। संक्रमित को त्रिलोकपुर कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। सिरमौर जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या अब 14 हो गई है।