प्रदेश में शिमला, मंडी और कांगड़ा जिलों में बनाए जाएंगे कोविड वैक्सीन सेंटर

प्रदेश में शिमला, मंडी और कांगड़ा जिलों में बनाए जाएंगे कोविड वैक्सीन सेंटर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  25-11-2020

हिमाचल में कोविड वैक्सीन के तीन सेंटर बनेंगे। ये शिमला, मंडी और कांगड़ा में होंगे। इन सेंटर से प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए वैक्सीन वितरित की जाएगी। कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाएंगे।

केंद्र ने प्रदेश सरकार से तैयारियां पूरी करने को कहा है। कोरोना वैक्सीन को लेकर परीक्षण अंतिम चरण में है। अगले साल शुरू में वैक्सीन आने की संभावना है। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने गत दिनों हुई कैबिनेट बैठक में कोरोना की स्थिति को लेकर प्रस्तुति दी थी। उन्हें प्रदेश में वैक्सीन को लेकर सेंटर स्थापित करने को कहा गया।

अस्पतालों में भी वैक्सीन दी जाएगी, जिससे इलाज के लिए वाले लोगों को टीके लगाए जा सकें। कैबिनेट में बताया गया कि 4 जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसका कारण मास्क न पहनना, शादी और अन्य कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग न रखना है। प्रदेश में 15 दिन में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ा है। अब प्रदेश के 1.8 डेथ रेट चल रहा है।