प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने अतिरिक्त निदेशक शिक्षा विभाग का पद भरने की लगाई गुहार 

प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने अतिरिक्त निदेशक शिक्षा विभाग का पद भरने की लगाई गुहार 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   25-06-2020

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने राज्य प्रधान केसर ठाकुर, महासचिव संजीव ठाकुर, वित्त सचिव  धीरज व्यास, विनोद बन्याल, हेम राज सांख्यान, प्रेम शर्मा,सतीश शर्मा,राजेश सैनी,गिरीश ठाकुर, जिला प्रधान संजीव पराशर, तेज सिंह,नरेश ठाकुर ,रंगीला ठाकुर,लोकेंद्र नेगी, राकेश भड़वाल,दीप सिंह, सुरेंद्र पुंडीर,राज पाल, चंद्र देव आदि ने बयान दिया कि प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ  निर्देशक उच्च शिक्षा डॉ अमरजीत शर्मा की कार्य करने की शैली का पूर्ण समर्थन करता है। 

समाचार पत्रों के माध्यम से कुछ टूटे हुए शिक्षा संघों द्वारा अपनी राजनीति चमकाने व निजी स्वार्थों के चलते निदेशक की कार्यशैली पर जो प्रश्न चिन्ह लगाने का असफल प्रयास किया है। संघ उसका कड़े शब्दों में निंदा व  विरोध करता है।

जब से वर्तमान शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा ने शिक्षा विभाग के मुखिया के रूप में कार्यभार संभाला है। तब से शिक्षा विभाग के कार्य बहुत ही तीव्र गति से हो रहे हैं और स्थिति यहां तक है कि किसी तरह की फाइल रुकी हुई नहीं है इस तरह कि व्यवस्था बनाने के लिए निर्देशक का हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ प्रशंसा करता है। 

यह निर्देशक के प्रयासों का ही परिणाम है कि हिमाचल प्रदेश में शिक्षा का स्तर, शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षा बोर्ड के परिणाम बेहतर हुए हैं। इनके समय में ही कोविड-19 के दौरान ऑनलाइन शिक्षा, घर-घर पाठशाला प्रारंभ हुई और उसके बेहतर परिणाम भी प्राप्त हुए।

किसी भी विभाग मे किस कर्मचारी को कौन सा कार्य उसकी योग्यता के अनुसार आवंटन करना है यह विभागाध्यक्ष के अधिकार क्षेत्र में आता है उस पर किसी संघ द्वारा प्रश्नचिन्ह लगाना उचित नहीं है।

 हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ निर्देशक के पद पर उच्च शिक्षाविद के होने का समर्थन करता है ,डॉ अमरजीत शर्मा जी इससे पहले विभिन्न महाविद्यालयों में प्राचार्य (College Principal) के रूप में तथा संयुक्त  निर्देशक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और उस दौरान इनके द्वारा  किए गए कार्यों की प्रशंसा की जाती है । जहाँ तक वित्तीय मामलों की बात है उसके लिए FINANCE JOINT Controller का पद निदेशक कार्यालय में के अधीन आते हैं