प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड एक माह बाद लेगा कोरोना संक्रमित विद्यार्थियों की परीक्षाएं

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड एक माह बाद लेगा कोरोना संक्रमित विद्यार्थियों की परीक्षाएं

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   09-04-2021

हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों को देखते हुए प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एक अहम फैसला लिया है।

इस फैसले के तहत 13 अप्रैल से प्रस्तावित 10वीं और 12वीं की नियमित व एसओएस के विद्यार्थियों की वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं में कोरोना पॉजिटिव विद्यार्थी शामिल नहीं होंगे। 

बोर्ड प्रबंधन संक्रमित विद्यार्थियों की परीक्षाएं एक माह बाद लेगा। यह फैसला बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी की अध्यक्षता में हुई वर्चुअल बैठक में लिया गया है।

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि शिक्षा बोर्ड सभी स्कूलों से कोरोना संक्रमित विद्यार्थियों का डाटा पता करने में जुट गया है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जहां स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव अक्षय सूद शामिल हुए, वहीं सूबे के सभी जिलों के शिक्षा उपनिदेशक भी मौजूद रहे। (संवाद) 

परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। इस दौरान उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। सर्दी, खांसी और जुकाम से पीड़ित विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र में अलग कमरा होगा।