प्रदेश सरकार ने बदले 15 एचपीएस अधिकारी , संदीप कुमार भारद्वाज होंगे एसपी ह्यूमन राइट कमीशन 

हिमाचल प्रदेश सरकार ने बदले 15 एचपीएस अधिकारीयों के तबादले किये है। एचपीएस अधिकारी संदीप कुमार भारद्वाज को एसपी ह्यूमन राइट कमीशन शिमला लगाया गया

प्रदेश सरकार ने बदले 15 एचपीएस अधिकारी , संदीप कुमार भारद्वाज होंगे एसपी ह्यूमन राइट कमीशन 
प्रदेश सरकार ने बदले 15 एचपीएस अधिकारी , संदीप कुमार भारद्वाज होंगे एसपी ह्यूमन राइट कमीशन 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  17-06-2023
 
हिमाचल प्रदेश सरकार ने बदले 15 एचपीएस अधिकारीयों के तबादले किये है। एचपीएस अधिकारी संदीप कुमार भारद्वाज को एसपी ह्यूमन राइट कमीशन शिमला लगाया गया है। लंबे समय से पोस्टिंग का इंतजार कर रहे 2005 बैच के एचपीएस अधिकारी संदीप कुमार भारद्वाज को ह्यूमन राइट कमीशन शिमला में तैनाती दी गई है ,  जबकि भागमल को एसपी कम्युनिकेशन एंड टेक्निकल सर्विसेज शिमला लगाया गया है। 
 
 
कुलभूषण वर्मा एडिशनल एसपी विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन मंडी लगाया गया है। भूपेंद्र सिंह नेगी अब एडिशनल एसपी सीआईडी शिमला में पोस्टिंग दी गई है, जबकि बद्री सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो कांगड़ा लगाया गया है। एचपीएस अधिकारी शिव राम चौधरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर , राज कुमार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पांचवी बटालियन बस्सी , राजेंद्र कुमार को एएनटीएफ कांगड़ा लगाया गया है। 
 
 
रामप्रसाद जायसवाल एसडीपीओ ज्वाली , अमर सिंह को डीएसपी 3 आईआरबी पंडोह , जितेंद्र कुमार को डीएसपी हेडक्वार्टर चंबा , सरपाल को  डीएसपी लीगल एजेंसी शिमला , मनोज कुमार को डीएसपी 2 आईआरबी सकोह , लोकेन्डर कुमार को एसडीपीओ पालमपुर और चमन लाल को डीएसपी एसडीआरएफ मंडी लगाया गया है।