प्रधान पद के प्रत्याशी ने वोट लेने के लिए लगाई जेसीबी मशीन, विभाग ने 9 लाख वसूला जुर्माना

प्रधान पद के प्रत्याशी ने वोट लेने के लिए लगाई जेसीबी मशीन, विभाग ने 9 लाख वसूला जुर्माना

चमेल सिंह देसाईक∕शिलाई   09-01-2021

विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बालीकोटी में सड़क निर्माण के दोरान स्थानीय व्यक्ति के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई अमल में लाई है सड़क बना रहे व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करते हुए लोक निर्माण विभाग की सड़क तोड़ने व गिराने पर 9 लाख रूपये जुर्माने की डीआर काटी गई है। 

वही जलशक्ति विभाग व वन विभाग अपने नुक्सान का जायजा ले रहे है दरअसल स्थानीय पंचायत के चुनावी मैदान में खड़े उम्मीदवार ने अपने बोटरों को फायदा पहुचाने के लिए कायदे कानूनों को ताक पर रखकर जेसीबी मशीन लगाई थी। 

जिससे लोनिवि, जलशक्ति विभाग व फोरेस्ट विभाग की जमीन व पेड़ों को क्षति पहुची है प्रशासन ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया है तथा विभागीय कार्यवाही अप्ल में लाई है । 

प्रदेश में पंचायतीराज चुनाव के चलते आदर्श आचार सहिता का माहोल है तथा चुनावी उम्मीदवार बोटरों को लुभाने के लिए पैसा, शराब, मीट, सहित कई बड़ी स्कीमों को बनाने के खोखले दावे करके जनता को गुमराह कर रहे है ।

उपमंडलाधिकारी शिलाई हर्ष अमरिंदर नेगी ने बताया कि बालीकोटी पंचायत में जेसीबी मशीन से सड़क बनाने की शिकायत आई थी शिकायत को सम्बन्धित विभागों को जरुरी कार्रवाई के लिए भेजा गया था जिसके बाद लोनिवि विभाग ने 9 लाख की डीआर काटी है अन्य विभागों से डिटेल आना बाकि है ।