पर्यटकों को खाली करने होंगे शिमला के होटल, निर्देश जारी

पर्यटकों को खाली करने होंगे शिमला के होटल, निर्देश जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-03-2020


कोरोना वायरस की वजह से प्रदेश के मनाली में होटल बंद करने के बाद अब शिमला भी शटडाउन की ओर बढ़ने लगा है। यहां सैलानियों को होटल छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।

कोरोना वायरस के चलते दूसरे राज्यों के सैलानियों को शिमला छोड़कर जाना होगा।

डीसी शिमला अमित कश्यप ने होटल मालिकों को होटल खाली करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा गया है कि होटल मालिकों को सैलानियों की नई बुकिंग भी रद्द करनी होगी।

वहीं, जिला शिमला की सभी सीमाओं पर बैरियर पर पुलिस की सहायता से चैकिंग की जा रही है।

शिमला से 20 किमी पहले शोघी, कुड्डू बैरियर और चौपाल के खड्डी पर पुलिस निगरानी कर रही है।

एयरपोर्ट, बस अड्डों और रेलवे स्टेशन पर भी चेकिंग की जा रही है। गौर हो कि हिमाचल सरकार ने देश और विदेश दोनों राज्यों के पर्यटकों की एंट्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया है।