बेटी है अनमोल : चार साल की बच्ची को नानी के पास छोड़, कोरोना ड्यूटी में जुटी स्टाफ नर्स

बेटी है अनमोल : चार साल की बच्ची को नानी के पास छोड़, कोरोना ड्यूटी में जुटी स्टाफ नर्स

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 05-06-2020

हिमाचल के हमीरपुर जिले में राधास्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के बीच ड्यूटी देकर लौटी सुजानपुर की स्वाति का लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

स्वाति हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स हैं। सुजानपुर पहुंचने पर उनका आरती उतारकर, मां की चुनरी भेंट कर और फूलों से स्वागत किया गया। उपमंडल अधिकारी नागरिक शिल्पी बेक्टा ने भी कोरोना योद्धा स्वाति की पीठ थपथपाई।

चार साल की बेटी काव्या को नानी के पास छोड़कर स्टाफ नर्स स्वाति मेहरा ने राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा में 10 दिन ड्यूटी दी। यहां कोरोना मरीज भर्ती हैं। उसके उपरांत हमीर होटल में क्वारंटीन रहीं।

जिसका समय पूरा होने वह शुक्रवार को अपने घर सुजानपुर वार्ड नंबर 6 में अपने मां के पास पहुंची। उन्होंने अपनी चार वर्ष की बेटी को नानी के पास रखा था।

इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष अशोक मेहरा, भाजपा उपाध्यक्ष अंकुश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष टीआर कश्यप, उपाध्यक्ष कमलेश चौधरी पार्षद सुधीर भटनागर, देशराज ज्योति शर्मा आदि ने कोरोना योद्धा का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।