पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन पर चामुंडा मंदिर से रोजगार संघर्ष यात्रा शुरू करेंगे रघुवीर बाली : अलका लांबा
कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव रघुवीर सिंह बाली ने कहा कि रोजगार संघर्ष यात्रा कल यानी शनिवार सुबह चामुंडा से शुरू होगी। यह यात्रा चामुंडा मंदिर से सुबह साढ़े 11 बजे शुरू होगी और धर्मशाला, गगल होते हुए कोटला तक जाएगी
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 19-08-2022
कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव रघुवीर सिंह बाली ने कहा कि रोजगार संघर्ष यात्रा कल यानी शनिवार सुबह चामुंडा से शुरू होगी। यह यात्रा चामुंडा मंदिर से सुबह साढ़े 11 बजे शुरू होगी और धर्मशाला, गगल होते हुए कोटला तक जाएगी। दूसरे दिन रविवार 21 अगस्त को यात्रा नूरपुर से शुरू होगी। जसूर, इंदौरा व काठगढ़ रैहन तथा जवाली तक जाएगी। पहले चरण में रोजगार संघर्ष यात्रा का विधिवत शुभारंभ 27 जुलाई को जीएस बाली के जन्मदिन पर राजीव शुक्ला व नेशनल व स्टेट लीडरशिप ने इसका शुभारंभ किया।
देश व प्रदेश के लिए कांग्रेसियों के लिए यह गर्व का विषय है कि 2012 में जीएस बाली ने पहली रोजगार संघर्ष यात्रा निकाली थी और इस यात्रा के तहत हर विधानसभा क्षेत्र को हर विधानसभा क्षेत्र में लेकर गए थे और हर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने समर्थन दिया। कांग्रेस पार्टी इस यात्रा को लेकर बड़ी संवेदनशील है। राहुल गांधी ने यह फैसला लिया है कि युवाओं में जो बेरोजगारी की समस्या है। उस समस्या को दूर करेंगे, जबकि केंद्र सरकार ने जो बेरोजगारी दूर करने का दावा किया था वैसा हुआ नहीं।
राहुल गांधी ने यह सोच रखी कि हमें युवाओं की आवाज बनना है और इस यात्रा को शुरू करने की बात की। सोनिया गांधी ने अनुमति दी कि इस यात्रा को हिमाचल प्रदेश से शुरू किया जाए। कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां से यह यात्रा शुरू की गई। राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रघुवीर सिंह बाली की यात्रा कल से शुरू होगी। राहुल गांधी ने विक्रमादित्य व रघुवीर बाली को विशेष जिम्मेदारी दी है।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का कल जन्मदिन है। उस अवसर पर रघुवीर बाली के नेतृत्व में यहां कांग्रेस रोजगार संघर्ष यात्रा को शुरू कर रही है। प्रदेश व देश में भाजपा की सरकार है। प्रधानमंत्री डबल इंजन की सरकार चला रहे हैं। वादा था हर साल दो करोड़, आठ साल में सोलह करोड़ नौकरियां देंगे। संसद में सवाल भाजपा सरकार से पूछा कि कितने युवाओं ने सरकारी पदों के लिए आवेदन दिया।
22 करोड़ युवाओं ने आवेदन किया है यह जवाब दिया। मात्र सात लाख लोगों को ही नौकरी दी है। कितने सरकारी पद केंद्रीय विभाग में खाली हैं, लिखित में जवाब आया एक करोड़ सरकारी पद खाली है। चपरासी व चौकीदार की नौकरी निकलती है। तीन पदों के लिए 740 पढ़े लिखे युवाओं ने आवेदन किया। आठ पद स्कूल शिक्षा बोर्ड में चौकीदार के भरे जाएंगे, जिसमें एक हजार से अधिक युवाओं ने आवेदन किए हैं।