पालतू कुत्ते ने इंस्टीटूशनल क्वारंटीन सेंटर में काट ली गर्भवती मालकिन

पालतू कुत्ते ने इंस्टीटूशनल क्वारंटीन सेंटर में काट ली गर्भवती मालकिन

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 16-06-2020

घुमारवीं कॉलेज में क्वारंटीन परिवार को कुत्ते से लाड-प्यार भारी पड़ गया। दो दिन पहले दिल्ली से लौटने पर इस परिवार को संस्थागत क्वारंटीन किया गया है।

परिवार के साथ कुत्ता भी था, जिसने अपनी गर्भवती मालकिन को ही काट लिया। स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली तो महिला ने एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने से इंकार कर दिया। हालांकि, टीम ने समझा-बुझाकर महिला को एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगा दिया है।

उधर, एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि बाहरी राज्यों से पिछले कुछ दिनों से घुमारवीं उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में आ रहे लोगों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

पिछले पांच दिनों में 172 लोग बाहरी राज्यों से घुमारवीं पहुंचे हैं। इन सभी लोगों को सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार क्वारंटीन केंद्रों में रखा जा रहा है।