पालमपुर की प्रयोगशाला में लिखी गई सियासी पटकथा , बिंदल के इस्तीफे के पीछे शांता का पत्र बम तो नहीं

पालमपुर की प्रयोगशाला में लिखी गई सियासी पटकथा , बिंदल के इस्तीफे के पीछे शांता का पत्र बम तो नहीं

यंगवार्ता न्यूज़ - काँगड़ा 28-05-2020

सांविधानिक पद छोड़कर हिमाचल भाजपा के सर्वोच्च पद के रथ पर सवार होने वाले राजीव बिंदल के इस्तीफे की वजह राजनीतिक पंडित सूबे का सियासी चक्कर घुमाने वाले कांगड़ा से जोड़ कर देख रहे हैं।

राजनीतिक सूत्रों की मानें तो सियासी पटकथा पालमपुर की सियासी प्रयोगशाला से ही लिखी गई। भाजपा के वरिष्ठ वयोवृद्ध नेता पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य विभाग में लगातार हो रहे कथित घोटाले से व्यथित होकर दिल्ली हाईकमान को पत्र लिख कर अपनी पीड़ा जाहिर की थी।
पालमपुर की प्रयोगशाला में लिखी गई सियासी पटकथा , बिंदल के इस्तीफे के पीछे शांता का पत्र बम तो नहीं
बताया जा रहा है शांता ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर कथित घोटाले को लेकर कड़ी करवाई का सुझाव दिया था। इसलिए चर्चा है कि बिंदल के इस्तीफे के पीछे कहीं शांता का पत्र बम ही तो नहीं।

वहीं शांता ने यंगवार्ता से कहा कि अभी वह इस मसले पर कोई भी कमेंट नही करेंगे। सूत्रों का कहना है की स्वास्थ्य विभाग में चल रहे गड़बड़झाले की लम्बे समय से शिकायतें आ रही थी , जिससे पार्टी की छवि बदनाम हो रही थी।