पुलिस भर्ती पेपर लीक : अर्की से महिला अभ्यर्थी समेत सात गिरफ्तार , अब तक 40 लोग पुलिस हिरासत में
हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के पेपर लीक मामले में पुलिस ने गुरुवार को अर्की से महिला अभ्यर्थी समेत सात अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 20-05-2022
हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के पेपर लीक मामले में पुलिस ने गुरुवार को अर्की से महिला अभ्यर्थी समेत सात अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया। पुलिस की विशेष जांच टीम ( एसआईटी ) ने यह कार्रवाई गत दिवस पानीपत से गिरफ्तार आरोपी रौनिक धनकर की पहचान के आधार पर की है।
प्रदेश में अब तक 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। धनकर पर आरोप है कि उसने ही सोलन जिले के कई अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले पेपर रटाया था। आरोपियों को अर्की कोर्ट में पेश किया गया , जहां से उन्हें 21 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। प्रदेश में सबसे अधिक सोलन जिले से ही अब तक बीस गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इनमें कुछ आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं , जिनसे पूछताछ कर पुलिस कई खुलासे कर रही है।
धनकर से भी पूछताछ की जा रही है कि उसने कहां-कहां , किसे और कितने रुपये लेकर अभ्यर्थियों को पेपर रटाया है। हालांकि अभी तक जांच में पांच लाख रुपये में एक प्रश्न पत्र की बिक्री की बात सामने आ रही है। इसमें अर्की से गिरफ्तार बाप-बेटे ने कबूल किया है कि उन्होंने साढ़े चार लाख रुपये एक दलाल को दिए थे।
उधर, पुलिस अधीक्षक सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के परिजनों से भी पूछताछ करेगी। उनके बैंक खातों को भी खंगाला जाएगा। गौर हो कि पुलिस कांस्टेबलों के 1,334 पदों की भर्ती के लिए 27 मार्च को लिखित परीक्षा हुई थी। 5 अप्रैल को परिणाम घोषित हुआ। प्रदेशभर में 81 परीक्षा केंद्रों में पेपर हुआ था। सबसे पहले अमर उजाला में पेपर लीक होने की खबर प्रकाशित होने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने परीक्षा रद्द कर दी थी।
पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में 70 से अधिक अंक लेने वाले मंडी के अभ्यर्थियों से संपर्क साधने वाले राज्य सचिवालय शिमला के कर्मचारी को पुलिस ने एफआईआर में नामजद कर लिया है। उसकी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। मामले में करीब 50 अभ्यर्थियों से पुलिस ने पूछताछ की थी। इस दौरान पुलिस ने मोबाइल कॉल रिकॉर्ड के आधार पर कुछ संदिग्धों को चिह्नित किया था। पुलिस ने कर्मचारी को भी पूछताछ के लिए मंडी बुलाया था।