पांवटा अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रही दवाइयां , दवा विक्रेता कूट रहे चांदी 

एक तरफ तो सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की बात करती है दूसरी और सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में  मरीजों को दवाइयां नहीं मिल रही है।

पांवटा अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रही दवाइयां , दवा विक्रेता कूट रहे चांदी 
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब   14-12-2021
 
एक तरफ तो सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की बात करती है दूसरी और सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में  मरीजों को दवाइयां नहीं मिल रही है।
 
बताते है कि सिविल अस्पताल में बुखार , जुखाम व पेरासिटामोल के अलावा कोई दवाई नही मिलती। तो वहीं दूसरी तरफ अब अस्पताल में बच्चों की दवा पेरासिटामोल सिरप ही नही है।
 
कहीं न कहीं अस्पताल प्रशासन भी अब बातों को गंभीरता से नही ले रहा है, क्योंकि बच्चों की पेरासिटामोल सिरप खत्म होना आम बात नही है,दूरदराज क्षेत्र से आये लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है,वहीं अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अमिताभ जैन का कहना है कि उनके हाथ मे कुछ नही है ,जो भी है ऊपर वाले देखेंगे।
 
इस बाबत जब अस्पताल सूत्रों से पूछा गया तो उन्होंने बताया की स्टॉक खत्म हुआ है कब तक आये ये देखना होगा,उनका कहना है कि जो सरकारी दवाएं हैं और जो अस्पताल में उपलब्ध हैं,वो मरीजों को दी जा रही हैं,बाकी जो नही होती तो  उन्हें मरीजों को बाहर से लेना पड़ता है ।
 
इस बारें में डॉक्टर अमिताभ जैन का कहना है कि दवाई की रिकवेर्मेंट दी गयी है,और कब तक सप्लाई हो ये नही कह सकते,क्योंकि उनके हाथ मे कुछ नही है ।