पांवटा की सड़को पर उतरे जेबीटी प्रशिक्षु , एसडीएम की मार्फ़त सरकार को भेजा ज्ञापन 

उपमंडल पांवटा साहिब में बेरोजगार जेबीटी टीचर्स ने हाई कोर्ट के निर्णय से आहत होकर काम बंद कर दिया है ,और सड़कों पर उतर आए हैं।

पांवटा की सड़को पर उतरे जेबीटी प्रशिक्षु , एसडीएम की मार्फ़त सरकार को भेजा ज्ञापन 
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब   30-11-2021
 
उपमंडल पांवटा साहिब में बेरोजगार जेबीटी टीचर्स ने हाई कोर्ट के निर्णय से आहत होकर काम बंद कर दिया है ,और सड़कों पर उतर आए हैं।
 
गौर हो कि बीएड डिग्री धारकों को जेबीटी भर्ती के लिए पात्र बनाने का हाईकोर्ट की ओर से फैसला आने के बाद से जेबीटी प्रशिक्षु आक्रोशित हैं।
 
पांवटा साहिब में भी जेबीटी प्रशिक्षुओं ने नारेबाजी की।  जेबीटी प्रशिक्षु पंकज , करीना , रवीना और निर्जला आदि ने कहा कि उन सभी की मांग है कि सरकार उनका पक्ष कोर्ट में रखे।
 
प्रशिक्षुओं का कहना है कि भर्ती में बीएड वालों के आने से उनका नंबर ही नहीं आएगा,अपने हक के लिए वह न्यायिक लड़ाई लड़ेंगे। संघ के अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने कहा कि शिमला में प्रदर्शन में प्रदेश भर से जेबीटी और डीएलएड प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं।
 
सभी डाइट केंद्रों में प्रशिक्षुओं का लगातार तीसरे दिन भी कक्षाओं का बहिष्कार जारी रहा।
 
इस दौरान प्रशिक्षकों ने इकट्ठे होकर मुख्य बाजार बाईपास से होते हुए एसडीएम पांवटा साहिब को ज्ञापन सौंपा और इस दौरान सड़कों पर उतर कर नारेबाजी भी की।
 
उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि आज कैबिनेट बैठक में सरकार उनके पक्ष में निर्णय लें और उनका पक्ष मजबूती से सुप्रीम कोर्ट में रखे,नही तो उनके द्वारा प्रदर्शन जारी रहेगा।