पांवटा पुलिस ग्राउंड को बनाया गया साफ सुथरा, बीडीसी सदस्य रहे मौजूद
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 11-08-2021
पांवटा साहिब में अब मेरा कूड़ा मेरी जिम्मेदारी अभियान शुरू हो गया है। इसी कड़ी में पांवटा बीडीसी सदस्य के संग सफाई कर्मियों ने पुलिस ग्राउंड की सफाई की जहां अक्सर ही गन्दगी का आलम बना रहता था।
गौर हो कि पुलिस ग्राउंड में कूड़े के ढेर से आने वाली बदबू आवाजाही करने वाले लोगों के लिए समस्या का कारण बन रही थी,जिस समस्या का आज सुबह की मौके पर समाधान किया गया, जिसमे सफाई कर्मियों का बड़ा योगदान रहा।
साथ ही मौके पर मौजूद बीडीसी मेम्बर ने लोगों को जागरूक भी किया कि खुले में कूड़ा न फेंके , जिससे गन्दगी फैलती है कूड़ेदान का प्रयोग जरूर करें।
बीडीसी सदस्य और चेयरमैन ने आज फैसला लिया कि पुलिस ग्राउंड को साफ किया जाए क्योंकि स्वतंत्रता दिवस भी नजदीक है ,साथ ही लोग वाहनों को पार्क करने यहां आते हैं लेकिन बदबू का आलम इस कदर था कि कोई आना भी पसंद नही करता था लेकिन अब समाधान हो गया है।
हालांकि इसके समीप ऐतिहासिक गुरुद्वारा भी है जहां स्थानीय लोग सहित बाहरी राज्यों से भी पर्यटक,श्रद्धालु यहां आते हैं।