पावंटा फायर कर्मचारियों ने पेड़ में 3 दिन से फंसे कौए का सफल रेस्क्यू....
पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 5 में पिछले 3 दिनों से एक कौआ पीपल की ऊंची डाल पर जिंदगी और मौत के बीच लटका हुआ था। जिस का रैस्क्यू फायर विभाग और वन विभाग के कर्मचारियों ने सफलतापूर्वक किया
15 अगस्त कों फायर कर्मचारियों कों किया जाए सम्मानित : अमित
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 24-07-2022
पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 5 में पिछले 3 दिनों से एक कौआ पीपल की ऊंची डाल पर जिंदगी और मौत के बीच लटका हुआ था। जिस का रैस्क्यू फायर विभाग और वन विभाग के कर्मचारियों ने सफलतापूर्वक किया।
जानकारी के अनुसार बताते चले की कौए के पेड़ में लटकने की जानकारी स्थानीय लोगो ने एसडीएम पांवटा विवेक महाजन को दी। जिसके बाद उन्होंने तुरंत कार्यवाई करते हुए फायर विभाग और वन विभाग की टीम को मौके पर भेजकर रेस्कीयू शुरू करवाया।
हालांकि कर्मचारियों कों मशक्क़त खूब करनी पड़ी क्यूंकि हाल ही में बारिश भी हुई थी और पेड़ भी गीले थे जिसली वजह से रिसक्यू करने में समय भी लगा। भीम आर्मी के उपाध्यक्ष अमित कुमार निवासी वार्ड नंबर 7 ने बताया कि कल उनकी नजर एक पेड़ पर पढ़ी जिस पर पिछले 3 दिन से एक कौआ एक डोर से फंस कर लटका हुआ है।
पहले तो लगा कि कोआ डोर में फस कर मर गया,लेकिन कुछ देर देखने के बाद मुझे लगा कि कोआ जिंदा है। कर्मचारियों ने लगभग 3 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद कोए को रेस्क्यू नही किया जा सका।
फ़ायर बिर्गेड की टीम मौके पर पहूंची ओर रेस्क्यू शुरू किया ओर 8:30 बजे इस कौए को रेस्क्यू कर के फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारी दीप राम शर्मा को कौआ सौप दिया गया। दीप राम शर्मा ने फॉरेस्ट डिपू गोंदपुर में कौए का ईलाज शुरू कर दिया है।
वहीं वार्ड नंबर सात के अमित कुमार और उनके आसपास के लोगों ने दिल की गहराइयों से एसडीएम पांवटा व फायर ब्रिगेड की टीम का धन्यवाद किया है।
स्थानीय लोगों ने एसडीएम पांवटा से अपील की है कि फ़ायर बिर्गेड की टीम को 15 अगस्त के दिन सम्मानित किया जाना चाहिए।
इस दौरान फ़ायर बिर्गेड के कर्मचारीयों में जयपाल शर्मा, जोगिंदर सिंह, जोगी राम, चालक सुरेश कुमार, राजकुमार, हरीशरण,गुरनाम सिंह आदि मौजूद रहे.