पांवटा में 32 घंटे में भी पूरी नही हुई बीडीसी ओर डीडीसी के मतों की गणना

पांवटा में 32 घंटे में भी पूरी नही हुई बीडीसी ओर डीडीसी के मतों की गणना

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   23-01-2021

पांवटा साहिब विकास खंड की पंचायत समिति की कुल 40 सीटों मे से आज सुबह 8 बजे तक 24 सीटों के परिणाम सामने आ चुके हैं। जिसमें अब 16 सीटो के परिणाम आज आने बाकी हैं।


-वार्ड नंबर 2 दुगाना से नीता देवी ने प्रोमिला को 422 वोटों से हराया,

-वार्ड नंबर 3 शरली से श्यामा देवी ने प्रियंका को 513 वोटों से पराजित किया,

-वार्ड नंबर 4 जामना से जगदीश चौहान ने नरेश कुमार को 412 मतो से हराया,

-वार्ड नंबर 5 कमरऊ से प्रताप ठाकुर ने लाल सिंह को 163 मतों से हराया,

– वार्ड नंबर 9 कोडगा से जगदीश शर्मा ने रामभज को 396 वोटों से हराया,

– वार्ड नंबर 11 नघेता से बबीता 1185 और प्रिया को 1088 मत पड़े,

– वार्ड नंबर 13 राजपूर से नीमा देवी 1604 और रूपेश कुमार को 737 मतों पड़े,

– वार्ड नंबर 14 डांडा से अनिल 1201, प्रदीप 423 और राकेश कुमार को 844 मतों पड़े,

– वार्ड नंबर 15 भंगानी से प्रीति 1660, राधा देवी 1309 और तेजेंद्र कौर को 759 मतों पड़े,

– वार्ड नंबर 18 डोबरी सालवाला से रजनीकांत 1700, अतर सिंह 1069 और नरपत सिंह 855 वोट पडे,

– वार्ड नंबर 19 मुगलवाला करतारपुर से पुन्नी देवी 506, आशा 475, कांता 450 और नागो देवी के 241 मतों रहे,

– वार्ड नंबर 20 शिवपुर गुरविंद्र सिंह को 1082, मनजीत सिंह को 854 वोट, गुरदीप 791, जसपाल 747 और नरेश को 464 वोट मिले,

– वार्ड नंबर 21 कुंजा मतरालियो से गुलजार सिंह 1754, रविन्द्र कुमार 1359 और फारूख खान को 260 मतों पड़े,

– वार्ड नंबर 22 निहालगढ से कृष्ण लाल 1531, सुरजीत सिंह 652, राजन 450, विक्रम सिंह 385 तथा बहादुर सिंह को 144 मतों पड़े,

– वार्ड नंबर 23 अमरकोट से गुरप्रीत सिंह 1021, आलमगीर 304, तपेन्द्र सिंह 543 वोट पड़े,

– वार्ड नंबर 24 बद्रीपुर से महिन्द्र पाल सिंह 819, परविन्द्र सिंह 745 और उपकार सिंह को 367 मत मिले,

वहीं बताते चले कि निर्विरोध चुनी जाने वाले वार्डों में ये लोग शामिल हैं।जिसमे -

– वार्ड बनोर से मेहंदी देवी,
– खोदरी से कमला तोमर,
– बड़वाश से सुनील कुमार,
– भजौंन से सुनीता देवी,
– सतौंन से सुमित्रा देवी,
– टटियाना से आशा देवी,

वहीं एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि गिनती का दौर जारी है। आज देर रात तक गिनती का काम पूरा करने का प्रयास रहेगा।