पांवटा में चीन के विरोध में निकाला विरोध मार्च

पांवटा में चीन के विरोध में निकाला विरोध मार्च

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   23-06-2020

आज भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र व स्वदेशी जागरण मंच ने पांवटा साहिब बाजार गीता भवन से शहीद स्मारक स्थल तक चीन के विरोध में रोष रैली निकालकर शहीद जवानों के प्रति सम्मान तथा चीन के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया। 

यह रैली गीता भवन से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए शहीद स्मारक स्थल में संपन्न हुई  तदोपरांत दीप प्रज्वलित कर श्रधांजली अर्पित की।  

इस उपलक्ष में संगठन के अध्यक्ष विरेंद्र सिंह चौहान, संरक्षक डॉ एस पी खेड़ा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह अरुण कुमार जी तथा अन्य पद पदाधिकारियों ने  उपस्थित लोगों  को संबोधित किया।  

गलवांग घाटी में चीन द्वारा भारतीय जवानों पर किए गए हमले पर सरकार से एलएसी पर दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ डटे रहने की मांग की। हमारी सेना ने एलएसी पर शांति स्थापित करने के लिए दोनों देशों द्वारा किए जा चुके हैं द्विपक्षीय समझौतों का शांति से पालन किया। 

चीनी सेना बार बार घुसपैठ कर  इन समझौतों का उल्लंघन करती है। लेकिन हमारी सेना का 1962 के अनुसार आंकलन करना या सेना को हल्का समझना चीन बहुत बड़ी भूल साबित होगी।  

एक तरफ जहां पूरा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है चीन ऐसे समय में दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए अपने पड़ोसियों के साथ साजिश रच रहा। हम सभी लोगों को चीन के साथ-साथ कोरोना से भी एकजुट होकर लड़ना चाहिए।  

उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय व शहीद जवान अमर रहे आदि नारों के साथ शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी तथा शहीद परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। 

साथ ही इस विकट परिस्थिति में सभी देशवासियों से राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट रहने की अपील की। हम किसी भी मामले में चीन से कमजोर नहीं हैं हमें दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ हर क्षेत्र में चीन का डटकर मुकाबला करना होगा। हमें सैनिकों की शहादत पर गर्व है।  

युवा साथियों को इन शहीदों का अनुसरण करना चाहिए और देश के लिए मर मिटने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। और स्वदेशी जागरण मंच ने कहा की हम सब शहीदों के परिवारों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे और चीन के बने  समान का वहिष्कार करते हैं।

इस मौके पर स्वदेशी जागरण मंच के सदस्य व भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब शिलाई ईकाई  संगठन के कार्यकारिणी के पदाधिकारी व अन्य सदस्य तथा हिंदू जागरण मंच के अधिकारी व सदस्यों सहित अन्य कई विभागों के वरिष्ठ व प्रबुद्ध लोग तथा व्यापार मंडल को नगर के  कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।