पांवटा विस के आंजभोज क्षेत्र का विकास हुआ सुनिश्चित : सुखराम चौधरी
वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को बेहतर सड़क, शिक्षा तथा स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त स्वरोजगार, स्वावलंबन तथा सम्मान से जीवन यापन के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 13-06-2022
वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को बेहतर सड़क, शिक्षा तथा स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त स्वरोजगार, स्वावलंबन तथा सम्मान से जीवन यापन के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।
सुखराम चौधरी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान पांवटा विधानसभा क्षेत्र के आंजभोज क्षेत्र का विकास सुनिश्चित हुआ है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गत माह के दौरान राजपुरा तथा खोडोवाला में नई उप-तहसीलें खोलने की घोषणा की।
जिससे राजपुरा के अंतर्गत आंजभोज क्षेत्र की 11 पंचायते तथा खोडोवाला उप तहसील खुलने से 7 गिरीपार तथा 2 पांवटा विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों के लोगो को लाभ मिलेगा। विधानसभा क्षेत्र के सीमाकंन के पश्चात आंजभोज क्षेत्र में सडक, शिक्षा व स्वास्थ्य के अतिरिक्त अन्य मूलभूत सुविधाओं का आशातीत विकास संभव हुआ है।
आंजभोज क्षेत्र के अंतर्गत कुलथीना सडक निर्माण के लिए 8 करोड़ की राशि नाबार्ड के माध्यम से स्वीकृत की गई है जिसका निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ किया जाएगा। ंइसी प्रकार भैला से कलाथा बडाना सडक नाबार्ड को स्वीकृति हेतु मामला प्रेषित किया गया है जिसकी शीघ्र ही स्वीकृति प्राप्त कर ली जाएगी।
पांवटा विधानसभा क्षेत्र में लोगों को बेहतर पेयजल तथा किसानों को सिचांई सुविधा उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त शिक्षण संस्थानों को स्तरोन्नत किया जा रहा है तथा आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त भवनों का निर्माण किया जा रहा है। पांवटा विधानसभा क्षेत्र में उनके कार्यकाल के दौरान 6 विद्युत सब स्टेशनों का निर्माण कार्य किया गया जबकि पूर्व में केवल 5 विद्युत सब स्टेशन ही क्रियाशील थे।
इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत अंबोया सुनीता शर्मा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष दिनेश नेगी, महामंत्री पांवटा भाजपा मंडल देवराज चौहान, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष रमेश तोमर, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं अध्यक्ष युवा मोर्चा पांवटा साहिब राहुल चौधरी, अध्यक्ष एस सी मोर्चा राजेश, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंबोया डॉ. ओ एस चौहान, एसएमसी अध्यक्ष अंबोया अनुज भंडारी, मुख्याध्यापक दीगाली अजय शर्मा, एसएमसी अध्यक्ष दीगाली राजेन्द्र, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग शिलाई पी.के. उप्रेती, एसडीओ खण्ड विकास सुरजीत, तोता राम शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।