कृषि विज्ञान केंद्र धौलाकुआं द्वारा दिग्वा गांव में किसान जागरूकता शिविर का आयोजन

कृषि विज्ञान केंद्र, सिरमौर (धौलाकुआं) द्वारा गिरिपार इलाके के दूरस्थ गांव दिग्वा में किसान जागरूकता शिविर का आयोजन

कृषि विज्ञान केंद्र धौलाकुआं द्वारा दिग्वा गांव में किसान जागरूकता शिविर का आयोजन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    13-06-2022

कृषि विज्ञान केंद्र, सिरमौर (धौलाकुआं) द्वारा गिरिपार इलाके के दूरस्थ गांव दिग्वा में किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पशुपालन प्रबंधन, उन्नत दलहन उत्पादन एवं जल सरंक्षण के विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। 

किसानों को पशुओं के लिए खनिज मिश्रण, कृमिनाशक दवाई एवं खरीफ मौसम में उगाई जाने वाली उन्नत दलहन किस्म- हिम् माश-1 का बीज भी उपलब्ध करवाया गया ताकि उन्नत कृषि तकनीकों को अपना कर किसान अपनी आय में वृद्धि करने में सक्षम हो सकें।  

कृषि विज्ञान केंद्र की पशुपालन वैज्ञानिक डॉ हर्षिता सूद, प्रभारी वैज्ञानिक डॉ पंकज मित्तल एवं श्री महिमा सिंह ने इस जागरूकता शिविर में भाग लिया।